झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में कुएं में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई. सब्जियों के पटवन के लिए मां- बेटे दोनों खेत गए थे. इसी बीच, 12 वर्षीय मासूम कुएं से बाल्टी और रस्सी के सहारे पानी निकाल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया औऱ कुएं में गिर गया. जब बच्चा डूबने लगा तो वह चिल्लाने लगा. बेटे की आवाज सुनकर मां दौड़ी-दौड़ी आई और कुएं में छलांग दी. डूबने से दोनों की मौत हो गई.
झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में कुएं में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई. सब्जियों के पटवन के लिए मां- बेटे दोनों खेत गए थे. इसी बीच, 12 वर्षीय मासूम कुएं से बाल्टी और रस्सी के सहारे पानी निकाल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया औऱ कुएं में गिर गया. जब बच्चा डूबने लगा तो वह चिल्लाने लगा. बेटे की आवाज सुनकर मां दौड़ी-दौड़ी आई और कुएं में छलांग दी. डूबने से दोनों की मौत हो गई.
खेत की पटवन के लिए खोदा गया था कुआं
दोनों की मौत के बाद मासू गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर खेतों की सिंचाई ऐसे ही की जाती है. जगह-जगह खेतों के पटवन के लिए कुएं खोदे गए हैं. लेकिन, ऐसा हादसा हो जाएगा, यह किसी को यकीन नहीं था.