आजमगढ़ जिल के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर पसका गेट पर बाइक से जा रहे मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई। आस-पास के लोग जब तक दोनों को अस्पताल भेजने का प्रयास करते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं, हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहा।
ठेकमा मिर्जापुर के रहने वाले थे मां-बेटे
इस बारे में ठेकमा के सब इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि जिले के मिर्जापुर ठेकमा का रहने वाला मनीष कुमार (22) अपनी माँ आशा देवी (52) को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल जा रहा था। बरदह थाना क्षेत्र के गोरखपुर प्रयागराज हाईवे पर यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष अपनी मां को लेकर अपने ननिहाल सबसे मिलवाने लेकर जा रहा था, पर रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सब इंस्पेक्टर भगत सिंह का कहना है कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।