Breaking News

Sanjay Pathak

MP Election: एमपी के सबसे अमीर विधायक हैं Sanjay Pathak, 200 करोड़ है संपत्ति

कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमे मध्य प्रदेश भी शामिल है। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले विधायक संजय सत्येंद्र पाठक इन दिनों चर्चा में बने हुए है। बता दें कि संजय सत्येंद्र पाठक ने गुरूवार 26 अक्टूबर को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही संजय सत्येंद्र पाठक इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा धनी होने का अनुमान है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, संजय पाठक और उनकी पत्नी निधि पाठक के पास 200 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है। जबकि इससे पहले पिछले चुनाव में उनकी संपत्ति में कमी आई है।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि, बीजेपी उम्मीदवार संजय पाठक कई आयरन और मार्बल की माइंस के साथ एक हवाई जहाज के भी मालिक हैं। संजय पाठक और उनकी पत्नी के पास कुल 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक संजय पाठक के ऊपर 11 करोड़ 78 लाख और उनकी पत्नी निधि पाठक पर 7 करोड़ 66 लाख का कर्ज है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे करीबी संजय पाठक कटनी जिले के विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अभी बीजेपी विधायक है। पिछले साल 2018 के चुनाव के वक्त संजय पाठक ने अपनी संपत्ति 226 करोड़ रुपये से अधिक की बताई थी। उनके पिता सत्येंद्र पाठक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में खनिज मंत्री रहे हैं। संजय पाठक भी पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में संजय पाठक मंत्री भी रहे हैं। इस बार संजय पाठक का मुकाबला कांग्रेस के नीरज सिंह बघेल से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *