Breaking News

सुल्तानपुर: बेजुबानो के जीवन की रक्षक बनी सांसद मेनका गांधी

रिपोर्ट- निसार अहमद
सुल्तानपुर तीन दिवसीय दौरे से दिल्ली वापस जा रही पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली ले जा रहे।

ट्रकों में भूसे की तरह भरकर भेड़ व बकरियों को मुक्त करा दिया। सांसद के निर्देश पर ट्रक चालक समेत तीन लोगों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी तीन लोगों को जेल भेज दिया है। मुक्त कराए गए 114 भेड़ बकरियों को संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर भेज दिया गया जहां उनका जीवन पूर्णतया सुरक्षित हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सांसद महोदया शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे से कार पर सवार होकर दिल्ली जा रही थी कि मथुरा क्रास करते ही आधी रात के वक्त उन्हें एक ट्रक में दो पार्ट में भेड़ और बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी, ट्रक को रोका गया तो पता चला कि उसमें भेड़ बकरियां भूसे की तरह भरी गई थी, सांसद के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ने तत्कालिक कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए दनकौर थाना अध्यक्ष ने सांसद की तहरीर पर ट्रक चालक समेत तीन लोगों पर 289 व पशु क्रूरता अधिनियम का मामला पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।