Breaking News

MP Ravi Kishan ने नए वोटर्स बनने के लिए घर-घर जाकर की अपील, युवाओं को दिया यह खास संदेश

Ravi Kishan News Gorakhpur: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को महानगर के गिरधरगंज शक्ति केंद्र पर घर-घर जाकर नए वोटर्स बनाने तथा बोगस वोटर का नाम हटाने के लिए फॉर्म भरवाया। इसके साथ ही सांसद ने लोगों से खास अपील भी की।

सांसद रवि किशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में आप सभी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इन दिनों प्रशासन द्वारा मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनिए। जो युवा जनवरी, 2024 में 18 वर्ष की आयु पुरी कर रहे हैं वे अवश्य मतदाता बनें। इसके साथ ही जिन गलत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं उन्हे हटवाने का भी काम करें।

सांसद ने विवाहित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जो बहने विवाह के बाद अन्य जगह आई हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह अपना नाम फार्म भर कर अवश्य सूची में जुडवां लें। मतदान आप सभी का अधिकार है इसका प्रयेाग अवश्य करें।

सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए 27 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

इस दौरान स्थानीय पार्षद श्री रणंजय सिंह “जुगनू” जी, महानगर मंत्री श्री मनोज अग्रहरि जी, मालवीय नगर मण्डल अध्यक्ष श्री अष्टभुजा श्रीवास्तव जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *