संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खुदाई के दौरान मुगल कालीन सिक्कों का घड़ा मिला है। आरोप है कि खुदाई करा रहे ठेकेदार और मजदूरों ने यह सारे सिक्के लूट लिए। सूचना मिलने पर एसडीओ और सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि ठेकेदार और कुछ ग्रामीण इस घड़े में से करीब डेढ़ किलो सिक्के लेकर भाग गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला जिले के गांव हरगोविंदपुर में संपर्क मार्ग का निर्माण हो रहा था। इसके लिए ग्राम प्रधान कमलेश ने एक ठेकेदार सोमवीर को मिट्टी डालने का ठेका दिया था। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को ठेकेदार सोमवीर मजदूरों के साथ गांव लहरा नगला श्याम में मनीराम के खेत में खुदाई के बाद ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लेकर हरगोविंदपुर पहुंचा। यहां मजदूरों ने ट्रॉली में से मिट्टी पलटने का काम शुरू ही किया था कि एक फावड़े की चोट से मिट्टी के अंदर दबा मटका फूट गया।
ठेकेदार ने लूट लिए सिक्के
इससे मटके में भरे सोने और चांदी के सिक्के फैल गए। यह देख ठेकेदार सोमवीर ने इन सिक्कों को समेटा और लोगों के पहुंचने से पहले वहां से फरार हो गया। इतने में काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और उन्होंने भी कुछ सिक्के हथिया लिए। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग सिक्के लूटने के लिए सारी मिट्टी अपने हाथों से खोद डाली। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे और काम बंद कराते हुए उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
एसडीएम सीओ मौके पर पहुंचे
इस सूचना के बाद एसडीएम और सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घड़े को कब्जे में लेते हुए छानबीन की। इस दौरान भी पुलिस को कुछ सिक्के व अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक सिक्कों का वजन करीब 1 किलो 300 ग्राम था, जिन्हें ठेकेदार सोमवीर निवासी गांव कुंडाई ने लूट लिया है। इसके अलावा कुछ सिक्के अन्य मजदूर और ग्रामीण भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने सभी लोगों से ऐतिहासिक महत्व के इन सिक्कों को वापस करने की अपील की है।
जांच में जुटी पुलिस
साथ ही चेतावनी दी है कि जांच के दौरान किसी के पास इसमें से कोई भी सिक्का मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर ठेकेदार सोमवीर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है. सीओ आलोक सिद्धू व एसडीएम रमेश बाबू के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कराई जा रही है।