Breaking News

Mukesh Kumar Marriage

Mukesh Kumar Marriage: शादी के बंधन में बंधे गेंदबाज मुकेश कुमार, सामने आई तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार शादी के बंधन मे बंध चुके हैं। मुकेश कुमार की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार (28 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से शादी के लिए छुट्टी ली थी। अब वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं। भारतीय पेसर की शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है। मुकेश और उनकी पत्नी शादी की तस्वीर में बेहद ही शानदार लग रहे हैं।

आईपीएल फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को बधाई देते हुए शादी की तस्वीर साझा की। मुकेश की पत्नी का नाम दिव्या है। गोपालगंज के मुकेश ने गोरखपुर में शादी की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें मुकेश दुल्हा बनकर जाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शेरवानी पहनी हुई है।

बता दें कि मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने तीसर टी20 में बीसीसीआई से शादी के लिए छुट्टी मांगी थी। इससे पहले खेले दोनों टी20 में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे। वहीं तीसरे टी20 मे दीपक चाहर को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि दीपक पूरी सीरीज़ में ही भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे वहीं मुकेश कुमार की जगह तीसरे टी20 में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। रायपुर में खेले जाने वाले चौथे टी20 में मुकेश टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *