Breaking News

mukhtar ansari

मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में लगाई गुहार, कहा ‘मैं बहुत बीमार हूं, जेल में नहीं…’

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दी है। उसने अपने इलाज के लिए अर्जी दी है। मुख्तार अंसारी ने पेशी पर कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि, ‘साहब मैं बहुत बीमार हूं, 15 बीमारियों से ग्रसित हूं। शुगर, आंख की रोशनी, रीड की हड्डी समेत कई गंभीर बीमारी से परेशान हूं और बुखार भी है।’ प्रार्थना में पत्र ने जेल में सही इलाज न होने का आरोप लगाया है। विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी–एमएलए कमलकांत श्रीवास्तव के अवकाश पर होने से इंचार्ज जज कृष्णचंद्र सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जज ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 6 नवंबर लगाई है।

फर्जी एंबुलेंस के गैंगस्टर केस में मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल पर सुनवाई हुई। पेशी पर सुनवाई के मुख्तार अंसारी बीमार नजर आया। वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि, एमपी एमएलए कोर्ट के जज के.के श्रीवास्तव के छुट्टी पर होने की वजह से प्रभारी इंचार्ज जज कृष्णचंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई हुई।

मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि, मुख्तार अंसारी बीमार हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई पर उन्होंने खुद अपनी 15 बीमारियों को एक–एक करके कोर्ट में बताया है। साथ जेल प्रशासन पर सही इलाज न करने के आरोप लगाए हैं। मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को बताया कि डायबिटीज, आंखों की रोशनी, रीड की हड्डी, 95 प्रतिशत बाईं आंख कमजोर हो गई है। मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अगली तारीख 6 नवंबर लगाई है। वर्चुअल पेशी पर गैंगस्टर आरोपी मुख्तार और इसके गुर्गे अफरोज उर्फ चुन्नू , जफर उर्फ चंदा जेलों से पेश हुए। अन्य आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी माफी के लिए प्रार्थना पत्र दिया जो कोर्ट ने स्वीकार कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *