2022 विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश छोड़ने की बात कहने वाले शायर मुनव्वर राणा ने योगी और उनकी मां की एक भावुक तस्वीर पोस्ट की है। सीएम योगी छह साल बाद अपने गांव गए हैं। पहले दिन सीएम योगी और उनकी मां की मुलाकात की फोटो ट्वीटर पर पोस्ट करते ही मुनव्वर राणा ने एक शेर पर लिखा है। मुनव्वर राणा ने योगी और उनकी मां की तस्वीर के साथ लिखा,
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ।
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।।
बता दें कि सीएम योगी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। सीएम योगी सालों बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव गए थे। यहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बीच इन भावकु पलों को कैमरे में कैमरे में कैद किया गया था। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
सीएम योगी की नीतियों पर हमेशा कटाक्ष करते रहें मुनव्वर
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान शायर मुनव्वर राणा सीएम योगी और उनके काम पर हमेशा से ही कटाक्ष करते रहे हैं। इस दौरान वह आलोचक के रूप में उभर कर आए थे। सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश छोड़ने की बात कहने पर मुनव्वर फिर से चर्चा में आए थे। उस समय मुनव्वर ने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देता है लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है। उन्होंने आगे कहा था कि वे दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश लौटकर नहीं आएंगे।
राना की शायरी पर लोगों ने दी यह प्रतिक्रिया
बता दें कि सीएम योगी के लिए मुनव्वर राना के इस शायराना अंदाज पर लोगों ने ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी है, एक शख्स ने लिखा कि “मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से डेढ़ स्याणा हो जाऊँ, UP छोड़ दूंगा कहकर फिर से योगी की चापलूसी में राणा हो जाऊं।” बता दें कि यह ट्वीट शायर के योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यूपी छोड़ देने के संदर्भ में एक तंज की तरह था। इसी कड़ी में कई लोगों ने शायर मुनव्वर राना से सवाल भी किया कि वह अपने बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश कब छोड़ने वाले हैं?