प्रतापगढ़ के एक गांव में एक महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। महिला की ईंट-पत्थरों से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई। शव मिलने के बाद गांव मे हड़कंप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि 60 वर्षीय महिला रविवार को दोपहर 12 घर से निकली थी। शाम 7 बजे तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। तो उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसका फोन भी ऑफ बता रहा था।
संडे से लापता थी महिला
मामला प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के दुल्हेपुर का है, जहां 17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से गायब 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव गांव के गलियारे में मिलने पर हड़कंप मच गया, यह सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दें परिजनों ने बताया की महिला रविवार 17 अप्रैल की दोपहर से अपने घर से गायब हुई थी, इसके बाद से शाम को उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला जब महिला का शव मिला तो हड़कंप मच गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है, और यह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी परिजनों के बताए हुए बयान के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।।