गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अजीब घटना सामने आयी है। यहां मोदीनगर में नगर पालिका पार्षद सलमान और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि नगर पालिकों ने वार्डों में लगाए जा रहे बोर्ड पर पार्षद के नाम के आगे श्री लिखवा दिया है। चूंकि पार्षद सलमान मुस्लिम हैं, तो हिन्दू युवा वाहिनी ने उनके नाम के आगे श्री लगाने पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पहले पार्षद को धमकी दी थी बावजूद इसके नाम नहीं हटा तो अब मारपीट हुई है।
वही पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि दोनों पक्षों में कहा सुनी और गाली गलौज का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच खुद एसीपी मोदीनगर कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, दोनों पक्षों ने इस घटना को लेकर पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।
पुलिस के बताया बुधवार की शाम को नगर पालिका परिषद के कार्यालय में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम सभासद सलमान के साथ अभद्रता की। पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट हुई है। उधर, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी सभासदों पर इसी तरह के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पालिका कार्यालय से एक कार कब्जे में लिया है। इसी के साथ कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।