Breaking News

UP के मुजफ्फरनगर में टला बड़ा हादसा, 4 टाइमर बम बरामद, एक युवक गिरफ्तार

UP के मुजफ्फरनगर में टला बड़ा हादसा, 4 टाइमर बम बरामद, एक युवक गिरफ्तार

मुफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुफ्फरनगर में एसटीएफ ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। एसटीएफ ने यहां चार टाइमर बम बरामद किए हैं और इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान जावेद के रूप में हुई है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

मेरठ से बुलाया गया बम निरोधक दस्ता

सूत्रों के अनुसार जावेद को नगर कोतवाली क्षेत्र के कालापर इलाके से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। बम डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हम इसकी तह तक पहुंचेंगे। गुरुवार की शाम पुलिस ने बम बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि ये बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।

किसी महिला ने बनवाए थे टाइमर बम

पूछताछ में जावेद ने पुलिस को बताया कि इन टाइमर बम का ऑर्डर एक महिला ने दिया था जो फिलहाल फरार चल रही है। पुलिस का मानना है कि इन बमों का इस्तेमाल किसी सुनियोजित साजिश में होना था। बताया जा रहा है कि जावेद के दादा का काम पठाखे बनाने का था और उसने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा था। उसका ननिहाल नेपाल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *