बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का वीडियो सामने आया था। जिसमे टीचर ने एक छात्र को सहपाठियों द्वारा पिटवाया था। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि अब स्कूल संचालक को शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया।
छात्र पिटाई मामले प्रशासन का एक्शन
छात्र की पिटाई मामले में स्कूल के संचाल को नोटिस भेज दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र खुब्बापुर गांव कहा है। नेहा पब्लिक नाम का प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक छात्र को अन्य छात्र से पिटवा रही थी। इस छात्र की गलती सिर्फ इतनी है कि इसे पहाड़ा याद नहीं था। इस पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को उसके ही सहपाठियों को पिटवाया।
पीड़ित छात्र ने बताया कि, ‘मैंने पहाड़ा नहीं याद किया था, इसलिए मेरे सहपाठियों ने थप्पड़ मारे। छात्र के मुताबिक, ‘सहपाठियों से ऐसा करने के लिए टीचर ने कहा था। इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा।’ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी जांच की जा रही है। वहीं टीचर के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
स्कूल संचालक को नोटिस
इस मामले में प्रशासनिक काईवाई भी की जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है। इसके साथ ही कहा कि, जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल बंद रहेगा। वहीं जब तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के स्कूलों में कराया जाएगा। जिससे बच्चों को शिक्षा प्रभावित ना हो।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि, नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर विकासखंड शाहपुर में ईओ शाहपुर से जांच कराई जा रही है। विद्यालय मान्यता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, इसलिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और मान्यता वापस लेने का निर्देश भी जारी किया गया है।
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनान, एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य, उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है।