बलिया जनपद के खजूरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गाँव में पति पत्नी की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में दो तांत्रिक (सोखा)समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। मुख्य अभियुक्त ने पति पत्नी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसके माता पिता की मौत इन्ही दोनों पति पत्नी के द्वारा तंत्र मन्त्र करने से हुई थी।
पुलिस का कहना है कि बीती 9 फरवरी को खेजूरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में जो घटना हुई थी जिसमे एक दम्पति की धारदार हथियार से हत्या की गई थी उसका पुलिस ने अनावरण करते हुए इस घटना में जो मुख्य आरोपी था और उसका सहयोगी और उसके साथ दो तांत्रिक(सोखा )गिरफ्तार हुए है। इस घटना का कारण यह रहा कि जो अभियुक्त है अखिलेश चौरसिया इसके माता पिता कि मौत 2009 में हो गई थी और उसका यह विश्वास था कि जो इस घटना के मृतक दम्पति थे इनके द्वारा ही तंत्र विद्या के द्वारा उनके माता पिता के ऊपर कोई तंत्र विद्या कराई गई थी जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई थी उसी का प्रतिशोध लेने के लिये इसके द्वारा ये पूरी कि पुरी घटना रची गई थी। गिरफ्तार मुख्य आरोपी पहले भी एक दोहरे हत्याकांड का आरोपी रह चूका है और अभी हाल ही में जमानत पर छूटा था और ज़मानत पर छूटने के बाद फिर इसने इस घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।