रिपोर्ट- असदुल्लाह सिद्धीकी
सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भैसहिया गांव की मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आई है। चूक भी ऐसी, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। देश के अतिपिछड़े जिले में शुमार सिद्धार्थनगर जिले के छोटे से गाँव की वोटर लिस्ट में देश के बर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व मायावती ,एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर आदि का नाम अंकित है।
इसे भी पढ़ें: BJP विधायक के गेट पर ‘डबल मर्डर’
वोटर लिस्ट की यह गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए है। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की कानूनी प्रक्रिया है। जांच के बाद किसी का नाम जोड़ा जाता है। ऐसे में इतनी बड़ी हस्तियों के नाम का जुड़ना बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। इन सभी लोगों का नाम खारिज होना चाहिए वही डुमरियागंज के SDM त्रिभुवन कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी नाम सूची में गलत पाए जाएंगे, उसे खारिज कर दिया जाएगा।