बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म जर्नी के लिए वाराणसी में हैं। वो वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। पूरा वाकया वहां मौजूद एक व्यक्ति के कैमरे में कैद हो गया।
बता दें कि, दसाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी। नाना का एक शॉट लेना था, नाना खुद को मेंटली प्रिपेयर कर रहे थे कि अचानक एक शख्स आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। इस पर नाना उखड़ गए और जोर का एक थप्पड़ मारा। बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स का गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया।
वाराणसी में नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने फैन पहुंचा तो एक्टर ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि शूटिंग संयोजन ने बताया नाना ने उसे चपत भर लगाई थी।#nanapatekar #journey #Varanasi pic.twitter.com/Sl6otHaQ4R
— 𝑨𝒃𝒉𝒊𝒔𝒉𝒆𝒌 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 (@abhipandey7785) November 15, 2023
वीडियो देखकर लगता है कि नाना उस फैन के व्यवहार से डिस्टर्ब हुए और इसलिए वो खुद को रोक न सके, थप्पड़ जड़ दिया। नाना अपने काम में कोई व्यवधान नहीं चाहने के लिए जाने जाते हैं, यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
नाना अपनी फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं जिसका निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे है। फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में हो रही है। फिल्म में संजय मिश्रा और नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।