Breaking News

Karwa Chauth 2023: हाथों की मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के नेचुरल और आसान तरीके

करवा चौथ का त्योहार आने वाली 1 नवंबर को मनाया जाएगा. कार्तिक मास की चतुर्थी पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. हर सुहागिन महिला के लिए ये व्रत खास होहा है क्योंकि वे इस मौके पर व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक माता पार्वती ने सबसे पहले ये व्रत भगवान शिव के लिए रखा था. पांडवों की मुसीबतों को कम करने के लिए द्रौपदी ने भी ये व्रत रखा था. इस दिन सजने और सवरने का भी खास महत्व होता है. श्रृंगार में महिलाएं मेहंदी तक लगाती हैं.

करवा चौथ पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. कहावत है कि मेहंदी का रंग पति-पत्नी के बीच प्यार की गहराई को बयां करता है. क्या आप अपनी मेहंदी का रंग नेचुरली गाढ़ा करना चाहती हैं. तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

पहले हांथ धोएं
बहुत कम महिलाएं मेहंदी लगाने से पहले हाथ नहीं धोती है. क्या आप जानती हैं कि हांथों पर मौजूद गंदगी से मेहंदी ठीक से रच नहीं पाती. मेहंदी को लगाने से पहले साबुन या हैंडवॉश से हाथों की ठीक से सफाई जरूर करें.

मॉइस्चराइजर न लगाएं
हाथों को धोते ही इन पर मॉइस्चराइजर लगाना बेस्ट है. पर मेहंदी लगाने से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इनमें मौजूद केमिकल मेहंगी की रंगत को फीका बना सकता है. इसलिएमॉइस्चराइजर या क्रीम को लगाने से बचें.

नेचुरली सूखने दें
अपनी मेहंदी का रंग गाढ़ा करना चाहती हैं तो उसे नेचुरली ही सूखने दें. कई महिलाएं हल्की गीली मेहंदी पर चीजों को लगाने की भूल करती है. इस तरह से न रंग चढ़ता है बल्कि डिजाइन को भी नुकसान पहुंच सकता है.

लौंग का धुआं
हाथों में लगी मेहंदी के रंगा को गाढ़ा बनाने के लिए आप लौंग के धुएं का नुस्खा आजमा सकती हैं. तवे पर लौंग के कुछ टुकड़े रखें और धीमी आंच पर इन्हें भूनें. जैसे ही इनसे धुआं निकले मेहंदी वाले हाथों को इन्हें दिखाएं. ये होम रेमेडी बेहद कारगर है.

नींबू और चीनी
आप नींबू के रस और चीनी की होम रेमेडी को भी ट्राई कर सकती है. ये काफी पुराना घरेलू नुस्खा है. इसके लिए कटोरी में नींबू का रस लें और इसमें चीनी को मिलाकर रस बनाएं. अब इसे मेहंदी पर लगाएं. ध्यान रखें कि आपको रस को मेहंदी के सूखने पर ही अप्लाई करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *