Breaking News

NCB को मिली बड़ी सफलता, उड़ीसा से राजस्‍थान जा रहे ट्रक से पकड़ा 6 करोड़ का गांजा

उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। लखनऊ से गई टीम ने वहां 80 बोरा गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि खुले बाजार में इस गांजे की कीमत 5 से 6 करोड़ रुपये है।

मिली जानकारी के अनुसार गांजा, उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। रविवार की रात मुगालरोड पर बकेवर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर के पास एनसीबी की टीम ने गांजा लेकर जा रहे ट्रक को ड्राइवर सहित पकड़ लिया। एनसीबी और पुलिस गांजा तस्‍करी के इस पूरे खेल की गहराई से पड़ताल में जुटी है।

एसडीएम ने ग्राहक बनकर खरीदा गांजा
इसके पहले पिछले हफ्ते भी फतेहपुर में गांजा के कारोबार का खुलासा हुआ था। तब एसडीएम सदर नवनीत सेहरा ग्राहक बनकर गांजा खरीदने पहुंचे थे। गांजा खरीदने के बाद उन्‍होंने पुलिस बुलाकर गांजा बेच रहे युवक को गिरफ्तार करा दिया था। उससे 315 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।