उत्तर प्रदेश सरकार गौवंशजों के संरक्षण के लिए चाहे जितने प्रयास कर ले लेकिन अधिकारियों की लचर व्यवस्था के कारण प्रधान व सचिव लूट खसोट की गंगा खुलेआम वहा रहे हैं और गौवंशजों की दुर्दशा आए दिन सामने आ रही है।
पूरा मामला जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम इंगुई खुर्द का है जहां पर मीडिया कर्मियों ने जब गौशाला को देखा तो वहां पर कई गौवंशज खुलेआम मृत पड़े हुए थे और कई गौवंशजों को तालाब में मृत अवस्था मे पड़ा पाया गया। जिनसे सड़ांध के गुवार उठ रहे थे जहां पर खड़ा होना भी दूभर था जहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिध कैलाश कुमार व सचिव अनुज गुप्ता लगातार लूट घसोट मचाए हुए हैं जिनके द्वारा गौवंशजों को कोई भी भूसा चारा नहीं दिया जाता और न ही सर्दी से बचाने के लिए कोई व्यवस्था की जाती है जिसके कारण प्रतिदिन गौवंशजों की मौतें हो रही है और इतना ही नहीं उन्हें खुले में ही फेक दिया जाता है जिन्हें आवारा कुत्ते नोंच नोंच कर खाते है और उनके सड़ने से संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है अब देखना है कि समाचार के माध्यम से सक्षम अधिकारी प्रधान व सचिव के खिलाफ़ कौंन सी कार्यवाही करते हैं या फिर हर बार की तरह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को नजर अंदाज कर लूट खसोट के लिए छुट्टा छोड़ देते है।