समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसमें लखनऊ की सभी सीटों से भी उम्मीदवार तय कर दिए हैं। वहीं सुलतानपुर जिले की सबसे चर्चित सीट इसौली विधानसभा से पूर्व सांसद ताहिर खान को उम्मीदवार बनाया गया है। लखनऊ पूर्व से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को टिकट दिया है। लखनऊ कैंट से स्थानीय पार्षद राजू गांधी को टिकट मिला है। खास बात ये है कि ये वही कैंट सीट है, जिससे परिवार की बहू अपर्णा यादव टिकट मांग रही थी। यहां से टिकट न मिलने की नाराजगी के चलते ही अपर्णा ने भाजपा का दामन थामा था।
लखनऊ के पुराने शहर की मध्य सीट पर पूर्व विधायक रविदास मेहराेत्रा पर भरोसा जताया है। सुल्तानपुर के पूर्व सांसद ताहिर खान को इसौली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।