नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पहला बिल पेश किया। पहला बिल महिला आरक्षण से जुड़ा हुआ है। इसका नाम ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पुरानी संसद का आखिरी दिन रहा। आखिरी दिन होने की वजह से सेंट्रल हॉल में विदाई का प्रोग्राम रखा गया था। इसके बाद पीएम मोदी के अलावा बाकी सांसद नए संसद भवन पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी नए संसद भवन पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। कंगना रनौत यहां क्यों पहुंची थी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबरों में कहा जा रहा था कि कंगना रनौत को इस मौके पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कंगना रनौत साड़ी में दिखी जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।
कंगना रनौत के अलावा अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी पहुंची थी। जहां पर उन्होंने नए संसद और महिला आरक्षण बिल पर बात की। कंगना ने इस बिल को मंजूरी दिए जाने के फैसले की तारीफ की। वह बोलीं, ‘यह बहुत ही खूबसूरत है जो मोदी जी ने किया। यह उनकी प्रगतिशील सोच है। इस बिल से महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा।’
बता दें कि सोमवार 18 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिली। इस बिल को लेकर कंगना रनौत काफी खुश है। इसके अलावा और भी कई सेलेब्स ने इस बिल पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।