Bundelkhand News: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र का समग्र विकास करने पर जोर दे रही है। बुंदेलखंड में भी विकास को नई रफ्तार देने के लिए प्रदेश सरकार बड़े निवेश की तैयारी कर रही है।
जिस तरह से बड़ी संख्या में निवेशक बुंदेलखंड में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं उसको लेकर सरकार भी सकारात्मक है और इस क्षेत्र में निवेश को आगे बढ़ा रही है।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश को बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त हुआ था। समिट के दौरान प्राप्त हुए निवेश को अब योगी सरकार जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है।
अकेले बुंदेलखंड को औद्योगिक निवेश के लिए 91000 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ था। यह निवेश कुल 318 प्रोजेक्ट के लिए प्राप्त हुआ था। ये प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
बुंदेलखंड क्षेत्र को कुल 1.45 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य मिला है। इसमे से 91760 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस बाबत संबंधित जिले के जिलाधिकारियों और उद्योग मित्र ने 264 प्रोजेक्ट की जांच को पूरा कर लिया है। गौर करने वाली बात है कि बुंदेलखंड में कुल 106 उद्योगपतियों ने जमीन आवंटन के लिए आवेदन किया है।