Breaking News

सुल्तानपुर के रैन बसेरे में आराम कर रहा कुत्ता, प्रशासन देखरेख में कर रहा लापरवाही, अलाव के सहारे लोग

Sultanpur में अजीब – गरीब रैन बसेरा, इंसानो की जगह कुत्ते कर रहे आराम

सुल्तानपुर: सर्दी के मौसम में दूर-दराज से आने वाले लोगों को ठंड में रात ना गुजारनी पड़े इसलिए प्रशासन ने रैन बसेरा की व्यवस्था करा रखी है। लेकिन नगर पालिका ने चंद चारपाइयां डालकर और पर्दा लगाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। नतीजा ये है जिस जगह व्यक्ति को लेटकर आराम करना है वहां कुत्ता आराम कर रहा है। शहर के सभागार में बने रैन बसेरा का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।

दरअसल सिविल लाइन जैसे पॉश एरिये में नगर पालिका की ओर से रैन बसेरा बनाया गया है। जिसे पर्दे से कवर्ड करके इसमें फोल्डिंग चारपाई और टेंट के गद्दे, रजाई व तकिया लगाया गया है। इसके अलावा एक वॉटर कूलर पानी का प्रबंध यहां किया गया है। थोड़ी दूर पर अलाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन लापरवाही का आलम ये है यहां व्यवस्था चल कैसी रही है इसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है।

ऐसे में जिस चारपाई पर लगे बिस्तर पर व्यक्ति को लेटकर सोना है वहां कुत्ते आराम फरमा रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है। बता दें कि वैसे तो इस बार ठंड अभी तक वैसे नहीं पड़ी जैसे पड़ती आई है। लेकिन दो दिनों से मौसम ने शाम होते करवट बदली है। बुधवार रात भी एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। देर शाम से ही कोहरा बढ़ गया जिससे ट्रेनें लेट हुई वही दूर दराज से आए मजदूरों को वाहन नहीं मिला तो उन्हें रैन बसेरा में रात गुजारनी पड़ी। वही इस पर महरुआ निवासी अनिल पाण्डेय (मजदूर) ने बताया कि अभी तक तो कोहरा नहीं था। लेकिन अभी दो रोज से पड़ रहा है। हम भी यहां काम करने आते हैं। आज उसी कोहरे के कारण नहीं जा पाए तो यही रैन बसेरा में सो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *