Breaking News

Nimbu Ke Totke

Nimbu Ke Totke: बंद किस्मत के ताले खोल देंगे नींबू से जुड़े ये टोटके, तुरंत मिलेगी सफलता

नींबू सिर्फ सेहत के लिए लाभकारी नहीं होता है बल्कि इसका पूजा पाठ और नजर दोष में भी कई महत्व है। इसके अलावा नींबू से कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं। जी हां नींबू से जुड़े कई टोटके ज्योतिश शास्त्र में बताए गए हैं जो जीवन से जुड़ी समस्याओं को बड़ी आसानी से दूर कर देते है। कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आपके लिए ये टोटके कारगर साबित हो सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में नींबू से जुड़े इन खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

— एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे हनुमान मंदिर में लेकर जाएं और भगवान हनुमान को चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कहा जाता है कि ये उपाय करने से आपको अपने काम में सफलता मिलेगी।

— किसी की बुरी नजर लग गई है तो सिर से पैर तक सात बार नींबू उतारें और इसके बाद इसके 4 टुकड़े कर दें। अब इस नींबू को किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक आएं। एक बात का ध्यान रहे कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से नजर का दोष दूर हो जाता है।

— बिजनेस में तरक्की के लिए रविवार के दिन पांच नींबू काटकर अपने कार्यस्थल पर रख दें। इसके साथ ही थोड़ी सी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह ये सारी चीजें उठाकर किसी सुनसान जगह पर रख आएं।

— एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे सात बार अपने ऊपर से उतार कर दो भाग में काट लें। एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर अपने काम पर चले जाएं। जरूर सफलता मिलेगी।

— अगर आप नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं, पर फिर भी सफलता नहीं मिल रही तो एक नीबूं लें और रात बारह बजे किसी चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से कर दें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *