रिपोर्ट…. रीतेश चौहान
बदायूं के बिसौली में लाखों रुपए की चोरी हुई है चोरों ने एक शोरूम से लाखों की सामान पर हाथ साफ कर दिया तथा एक धर्म कांटे में लगे 2 बैटरी और इनवर्टर को भी चोरी कर ले गए।
पूरा मामला जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली का है जहां चोरों ने एक शोरूम और एक धर्म कांटे को अपना निशाना बनाया है बता दें बदायूं के तेजतर्रार कहे जाने वाले कप्तान संकल्प शर्मा ने जब बदायूं का चार्ज संभाला था तो लोगों को लगा कि बदायूं से अब क्राइम खत्म हो जाएगा लेकिन चोरों के सामने बदायूं की पुलिस भी बौनी साबित हो रही है जहां लगातार पुलिस की गस्त रहती है लेकिन उसके बावजूद भी चोर लाखों रुपए की चोरी कर ले जाते हैं पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंगती है।
दव तोरी रोड साँई मन्दिर के निकट बिसौली स्थित शोरूम से चोर नगदी व एलईडी महंगे महंगे अन्य सामान समेत लाखों रुपए की चोरी कर ले गए शोरूम मालिक ने बताया की मैं रोजाना की तरह अपनी दुकान शाम के लिए बंद करके गया था लेकिन सुबह जब उसने आकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और दूसरी तरफ धर्म कांटे मालिक ने भी बताया कि उसके कांटे से इनवर्टर और 2 बैटरी चोरी कर ले गए अब सवाल यह उठता है कि जहां पुलिस की लगातार व्यस्त रहती है कि चोरों के इतने हौसले बुलंद हो रहे हैं कि पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं