Breaking News

रमाबाई अंबेडकर मैदान में संकल्प दिवस मनाएगी निषाद पार्टी: बोलें संजय निषाद

रमाबाई अंबेडकर मैदान में संकल्प दिवस मनाएगी निषाद पार्टी: बोलें संजय निषाद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्ट जनवरी में एक बड़ा सम्मेलन करेगी। 13 जनवरी का दिन संकल्प दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। 13 जनवरी 2013 को हम निषाद राज के किले पर गए थे। 14 साल बाद जब भगवान राम अयोध्या आए और अपनी कैबिनेट बैठक में निषाद राज को बुलाया था और राम राज आया था।

संकल्प दिवस मनाएगी निषाद पार्टी

संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी 13 जनवरी को 11वां संकल्प दिवस पूरे प्रदेश में मनाएगी। रमाबाई अंबेडकर मैदान में यह समारोह किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं संजय निषाद ने बताया कि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) बनने के बाद से ही मत्स्य विभाग की समुचित योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को दिलाने का किया है। पूर्व की सरकारों में मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अन्य जाति और धर्म के लोग अधिक पाते थे, किंतु प्रदेश में पहली बार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अधिकांश लाभार्थी मछुआ समाज से आते हैं किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए) उत्तर प्रदेश राज्य में लागू कर दिया गया है। मछुआ समाज के लिए निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछुआ कल्याण कोष उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज के उत्थान के लिए संचालित की जा रही है।

संकल्प दिवस में आरक्षण को लेकर भी होगी चर्चा

वहीं, संजय निषाद ने बताया कि मछुआ समाज के संवैधानिक मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर के संकल्प दिवस में चर्चा की जाएगी। हमारी पार्टी आज भी अपने आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है। मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी द्वारा प्रदेशभर में 13 जनवरी को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी। जिसके तहत मछुआ समाज के लोगों से आरक्षण को लेकर उनकी राय जानने के साथ ही गांव-गांव तक लोगों को मछुआ आरक्षण के लिए संकल्पित किया जाएगा।

निषाद पार्टी NDA को वोट देने का दिलाएगी शपथ

निषाद पार्टी की तरफ से निकाली गई संकल्प यात्रा में मछुआ समाज को बताया जाएगा कि निषाद पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन में है। अपने समाज को भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों को ही लोकसभा चुनाव में वोट देना है, जिससे कि समाज का वोट कहीं अन्य ना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *