निठारी हत्याकांड का आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर आज कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आ चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनिंदर सिंह पंढेर ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद था। लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने पंढेर को रिहा किए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया था कि, पंढेर की रिहाई से संबंधित अदालत का दूसरा आदेश आज प्राप्त हुआ है।
औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोपहर में जेल प्रशासन ने पंढेर को बाहर निकाल दिया। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनिंदर सिंह पंढेर के बाहर निकलते ही चारों तरफ से पत्रकार घेरे है उससे सवाल पूछते नजर आते है। इस दौरान मोनिंदर सिंह पंढेर ने हाथ जोड़ लिए।
#Nithari case former suspect Moninder Singh Pandher walks out of Laksar Jail. https://t.co/LmOTzKFIfB pic.twitter.com/ylcXVzPWiS
— Ashni Dhaor (@DhaorAshni) October 20, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को 65 वर्षीय पंढेर और घरेलू नौकर सुरेंद्र कोली को 2006 के सनसनीखेज मामले में बरी कर दिया था। निठारी कांड का मुख्य आरोपी कोली अभी गाजियाबाद के डासना जेल में बंद है। सुरेंद्र कोली को 14 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में अदालत से आजीवन कारावास की सजा मिली हुई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाया कि जांच में गड़बड़ी हुई और अभियोजन पक्ष अपराध साबित करने में विफल रहा। साक्ष्य संग्रह के बुनियादी नियमों का भी ‘बेशर्मी से उल्लंघन’ किया गया। नोएडा का कुख्यात निठारी कांड वर्ष 2005 और 2006 के बीच घटित हुआ था। दिसंबर, 2006 में निठारी स्थित एक मकान के पास नाले से आठ मानव कंकाल बरामद किए गए। मोनिंदर पंढेर मकान का मालिक और कोली नौकर था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को बड़ी राहत देते हुए सोमवार को बरी कर दिया।