बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चा में बने हुए है। ये बयान उन्होंने विधानसभा में दिया, जिसकी अब चारों तरफ थू थू हो रही है। कई लोगों ने नीतीश कुमार के इस बयान की कड़ी निंदा की है वहीं कई महिला नेताओं ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। अब अपने इस बयान पर नीतीश कुमार ने माफी मांगी है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि, अगर मेरी किसी बात को लेकर आपत्ति है तो कृपा करके बैठ जाइए, मैं सफाई दे देता हूं। मैं माफी मांगने को तैयार हूं, आप बैठिए तो सही।
नीतीश कुमार ने कहा कि, शिक्षा से प्रजनन दर में कमी आती है। मेरे मन से कोई सख्त बात आ गई तो मैं माफी मांगता हूं। हमने इसको लेकर यूं कोई बात कहा तो मैं माफी मांगता हूं। इस बातों को वापस लेते हैं। अगर कोई मेरी निंदा करते हैं तो मैं इसका अभिनंदन करता हूं। हमने तो महिलाओं के उत्थान के लिए ही काम किया। बिहार में हमने इतना बड़ा बड़ा काम किया। अगर इस बार हमारे मुंह से कुछ गलत बात निकल गया तो उसके लिए माफी मांगते हैं।
Nitish Kumar talking about sé× education to control the population, and the process to prevent pregnncy.🤣🤣
This is happening for the first time in India on the assembly floor, Nitish Kumar will make you laugh hilariously with his style.
He says that a couple does every night… pic.twitter.com/80aczfjS80
— Amock (@Politics_2022_) November 7, 2023
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आने से पहले ही पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सफाई रखी। नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि अगर मेरी बात किसी को गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिक्षा पर जोर देने की बात की थी। अगर मेरे बयान से दुख पहुंचा तो माफी मांगता हूं। हालांकि, बीजेपी सीएम नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी है। फिर विधानसभा में भी सीएम नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी। नीतीश कुमार के विधानसभा में बयान पर सफाई देने पर स्पीकर ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि यह आपका बड़प्पन है, कोई मुख्यमंत्री अपनी निंदा नहीं करता। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के माफी वाली बात पर अपनी बात रखी।