Breaking News

Nitish Kumar statement controversy BJP Reaction tejashwi yadav

Nitish Kumar के वाहियात बयान पर BJP बोली- उनके दिमाग में बी ग्रेड फिल्म, तो वहीं तेजस्वी यादव ने किया बचाव

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 7 नवंबर को जो बयान दिया है उसकी चर्चा चारों तरफ होरही है। लोग उनके इस बयान की थू—थू करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों का यहां तक कहना है कि, एक सीएम इतना गंदा सोच और बोल सकता है, ऐसा कभी किसी ने नहीं सोचा है। सोशल मीडिया पर दिग्गज नेताओं और अधिकारी से लेकर आम जनता तक अपने अपने रिएक्शन दे रही और अपना गुस्सा जाहिर कर रही है।


नतीश कुमार ने बीते मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में बयान दिया था। उनके इस बयान पर कई नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया है। नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया। महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है।’

तेजस्वी यादव ने किया बचाव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार के इस बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि, उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था। हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है और लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते हैं। उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था, जिसके बारे में बात करने में लोग शर्म और झिझक महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *