बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 7 नवंबर को जो बयान दिया है उसकी चर्चा चारों तरफ होरही है। लोग उनके इस बयान की थू—थू करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों का यहां तक कहना है कि, एक सीएम इतना गंदा सोच और बोल सकता है, ऐसा कभी किसी ने नहीं सोचा है। सोशल मीडिया पर दिग्गज नेताओं और अधिकारी से लेकर आम जनता तक अपने अपने रिएक्शन दे रही और अपना गुस्सा जाहिर कर रही है।
On behalf of every woman in this country, as the Chairperson of the National Commission for Women, I demand an immediate and unequivocal apology from the Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar. His crass remarks in the Vidhan Sabha are an affront to the dignity and respect that… https://t.co/xNom7jqnzq
— Rekha Sharma (@sharmarekha) November 7, 2023
नतीश कुमार ने बीते मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में बयान दिया था। उनके इस बयान पर कई नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया है। नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया। महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है।’
नीतीश कुमार के संभोग वाले बयान के बाद
बिहार के युवा @NitishKumar का
विरोध अलग अंदाज में करते हुए.! 😂😎 pic.twitter.com/gPcqkhhemc— किरन जैन ( देशभक्त ) 🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) November 8, 2023
तेजस्वी यादव ने किया बचाव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश कुमार के इस बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि, उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था। हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है और लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते हैं। उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था, जिसके बारे में बात करने में लोग शर्म और झिझक महसूस करते हैं।
#WATCH | Hyderabad: On Bihar CM Nitish Kumar’s statement on population control, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “Legislative Assembly is a sacred place…it has certain sanctity…It was a vulgar language. He could have said that women if educated enough would be able to… pic.twitter.com/emWPib6QNu
— ANI (@ANI) November 8, 2023