Breaking News

नितीश के मंत्री ने गाना गा कर कसा उद्धव ठाकरे पर तंज

ग्रिड फेल होने से कल यानी सोमवार को पूरे मुंबई की बिजली गुल हो गई थी। इसको लेकर हाहाकार मच गया। लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले लाखों यात्री स्टेशनों पर फंसे रहे। मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। इस बीच बिहार सरकार में जल संस्धान मंत्री संजय झा ने मुंबई पावर कट को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई में बत्ती गुल बा, बिहार में लाइट फुल बा। ई का बा?’

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बिगुल बज चुके हैं। नामांकन का दौर जारी है। नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एनडीए लगातार इस बात का दावा करती है कि बीते 15 वर्षों में बिहार में बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुई है।हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक रैली में कहा था कि अब बिहार में बिजली के आने की नहीं, जाने की खबर होती है। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा था, ‘नीतीश बाबू जैसा सहयोगी हो तो कुछ भी संभव है।’

वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार को 2005 में जो बिहार विरासत में मिला था, उसमें न तो बिजली थी, न तो रोजगार थे। शाम होते ही लोग अपने-अपने घर लौट आते थे। अपराधियों का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। गांवों में भी 20 से 22 घंटे बिजली मिलती है। अब लोग लालटेन नहीं, एलईडी लाइट की रौशनी में जीवन जीते हैं।

हाथरस कांड : क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई, शाम तक हो सकता है बड़ा खुलासा

बिहार में ‘का बा’ का जवाब बीजेपी ने ‘ई बा’ से दिया, वीडियो जारी :
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के सवाल ‘का बा’ को लेकर भोजपुरी सांग बिहार में ‘ई बा’ से जवाब दिया है। भाजपा ने बिहार में ई बा के जरिये एनडीए सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया है।