Breaking News

noida news

Noida News: नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर की खुली पोल, बैठे-बैठे 500 अमेरिकियों को लगा दिया चूना, 50 करोड़ की ठगी, 84 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर रेड कर 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग 500 से अधिक अमेरिकी लोगों से 50 करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी कर चुके है। हालांकि इस कॉल सेंटर का संचालक हर्षित और योगेश पुजारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Seema Haider:जल्द रिलीज होगा सीमा हैदर पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग, सामने आई तारीख

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सेक्टर-6 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर चलता था। जिसमे करीब 84 से ज्यादा लोग काम करते थे। पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर छापेमारी की, और 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यहां से 500 से अधिक अमेरिकी लोगों से 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है। 84 आरोपियों में 46 युवक और 38 युवतियां हैं, ये सभी नार्थ ईस्ट के बताए जा रहे हैं। हालांकि इस कॉल सेंटर के मालिक हर्षित और योगेश पुजारी फरार चल रहे है।

जबड़ा पकड़ लेडी टोलकर्मी को कुर्सी से पटका और मरोड़ा बैरिकेड…कार से उतरी महिला ने यूं मचाया आतंक, Video

खबरों में कहा जा रहा है कि इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले एक कर्मचारी को 30 हजार रूपए तक सैलरी दी जाती थी। पुलिस के अनुसार, ये जालसाज अमेरिकी लोगों को बताते थे कि, आपके एसएसएन (सोशल सिक्यॉरिटी नंबर) की मदद से आपके अकाउंट में सेंध लग सकती है। आपराधिक गतिविधियां का डर दिखाते थे। उन्हें बताते थे कि, अकाउंट सीज किया जा सकता है। उन्हें झांसे में लेकर उनकी रकम को गिफ्ट कार्ड्स या बिटकॉइन में बदलकर स्क्रैच कोड पूछ लेते थे।

बेटे संग Noida पहुंची एक और विदेशी भाभी, 3 साल पहले की थी सौरभ से शादी

स्क्रैच कोड को लेकर इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट पर जाकर गिफ्ट कार्ड कोड और क्रिप्टो करेंसी को बदलकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। ऐसा करते हुए आरोपियों ने 500 से ज्यादा अमेरिकी लोगों से 50 करोड़ रूपए की ठगी की है। ये कॉल सेंटर पिछले 6 महीने से चल रहा था। जो सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलता था। यहां पर काफी बड़ा स्टाफ था। जिसमे 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ठगी को ऐसे अंजाम देते थे

ये आरोपी अमेरिकी लोगों को डेटा डार्क वेब से चुराते थे, 4 लाख लोगों को डेटा चुराकर, उनको सिक्यॉरिटी एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ऑफ यूएस नाम से एसएसएन नंबर लीक होने का मेसेज भेजते थे। अमेरिकी लोग सहायता के लिए कॉल करते थे तो कस्टमर इग्जेक्युटिव से बात करने का आप्शन दबाने पर कॉल नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर में लैंड होती थी। कॉल लगने के बाद लोगों की सहायत करने की बजाए उनसे ठगी की जाती थी। ये काम बड़े पैमाने पर हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *