मुरादाबाद का कुख्यात अपराधी फहीम ATM पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। फहीम बिजनौर जेल में बंद था। उसे हत्या के एक मामले में पेशी पर मुरादाबाद लाया गया था। इस बीच फहीम पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। फहीम ATM मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में ऊंमरी कला का रहने वाला है। वह जिले के सबसे शातिर अपराधियों में से एक है। हत्या और डकैती के लिए कुख्यात फहीम एटीएम के खिलाफ करीब 50 मामले दर्ज हैं। SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने फहीम एटीएम के पाकबड़ा क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से फरार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बिजनौर पुलिस फहीम एटीएम को कस्टडी में लेकर पेशी पर लाई थी। इस दौरान वह पुलिस अभिरक्षा से निकल भागा है। उसकी तलाश में टीमों को लगाया गया है।
जेल में बना ली थी फहीम ने वीडियो
फहीम एटीएम लंबे समय से मुरादाबाद जेल में बंद था। मुरादाबाद जेल में रहने के दौरान उसने जेल में एक वीडियो बना ली थी। यह वीडियो सामने आने के बाद उसे प्रशासनिक आधार पर बिजनौर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। तभी से फहीम बिजनौर जेल में बंद था।
अफसर करते रहे मीटिंग
कुख्यात अपराधी के पुलिास कस्टडी से फरार होने की घटना पर अफसर काफी देर तक पर्दा डाले रहे। शातिर अपराधी को ढूंढने के लिए पुलिस की अलर्टनेश का आलम यह था कि अफसर घटना का पता चलने के बाद भी मीटिंगों में व्यस्त थे। एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने कहा कि वह बिलारी में मीटिंग में हैं और उन्हें फहीम एटीएम की फरारी के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। सीओ कांठ सलोनी अग्रवाल, जिनके सर्किल के थाने में फहीम एटीएम का घर है, वह भी सर्किट हाउस में मीटिंग में थीं। हाईवे सर्किल के सीओ ने बताया कि वह भर्ती ड्यूटी में हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।