Jhansi: यूपी के झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में राशिद उर्फ गेड़ा यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में मारा गया है। उसके सीने में दो गोली लगी है। इस मुठेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसको अस्पताल भी भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
राशिद कालिया 20 जून 2020 को कानपुर में हुई बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या का आरोपी था। एसटीएफ के अनुसार वो सुपारी लेकर हत्या करने आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शातिर बदमाश और अपराधी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू 45 साल पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर से कई मुकदमों से वंछित चल रहा है।
वो पिछले काफी समय से एसटीएफ की टीम की रडार पर था, लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी और कई बार वो चकमा देकर भागने में सफल रहा। कई दिनों से इनामी बदमाश की लोकेशन झांसी में मिल रही थी। इसकी वजह से एसटीएफ की टीम ने झांसी में डेरा जमाया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की एक बाइक सवार बदमाश मउरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की तरफ जा रहा है।
इसी दौरान टीम ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने बचाव के लिए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश के सीने पर दो गोली लगी जिसकी वजह से उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, मारे गए बदमाश पर कानपुर में एक लाख और झांसी में 25 हजार का इनाम घोषित है।