Breaking News

‘अब लिपस्टिक वाली मारेंगी हमारा हक’, महिला आरक्षण पर बोले पूर्व मंत्री

Bihar News: लालू प्रसाद यादव की पार्टी के मशहूर और मजबूत नेता माने जाने वाले नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी फिर से विवादों के घेरे में हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की है. राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी.

मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में स्थित एक सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सिद्दीकी ने कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़े का भी कोटा तय कर दिया जाना चाहिए, वरना लिपस्टिक वाली आ जाएगी. उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत भी दी.

‘कम से कम लोकसभा चुनाव तक न देखें टीवी’
अपने भाषण में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं ने अनुरोध करते हुए कहा कि कम से लोकसभा चुनाव तक वो टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे. टीवी मालिको पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी टीवी मालिक पीएम मोदी के इशारे पर चलते हैं.

संकल्प लेने का किया अनुरोध
जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे. सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि टीवी न देखने से आपका खाना नहीं बंद हो जाएगा. इस सम्मेलन में आपको यह संकल्प लेना होगा वरना इस संकल्प का कोई मतलब नहीं है. हमें लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा.

वहीं दूसरी ओर आरजेडी सांसद मनोज झा के भी एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. संसद के विशेष सत्र के दौरान उन्होंने ठाकुरों पर विशेष टिप्पणी की थी. उनके इस भाषण पर, उनकी ही पार्टी के नेता ने आपत्ति जताई थी. हालांकि, पार्टी ने मनोज झा का समर्थन किया है. सिद्दीकी के विवादित बयान पर विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है और यह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *