Breaking News

यूपी समेत सात राज्यों में अब सुई रहित टीके, जानिए कितनी होगी कीमत, पहली खेप पहुंची बिहार

आपात इस्तेमाल की अनुमति मिलने के पांच महीने बाद जायडस कैडिला की सुई रहित पहली कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बुधवार को जानकारी मिली कि बिहार को सबसे पहले इस टीके की खेप मिली है। इसमें 1.50 लाख खुराकें शामिल हैं।बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को भी आगामी दिनों में उपलब्ध होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस टीके को एक इंजेक्टर के जरिए दिया जाएगा। इसकी तीन खुराकें लगानी जरूरी होंगी।

12 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए मुफीद
पिछले साल 20 अगस्त को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने जायकोव डी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति दी थी। यह वैक्सीन 12 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

एक खुराक की कीमत 265 रुपये
कंपनी ने इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 265 रुपये तय की है। साथ ही, जिस एप्लीकेटर यानी इंजेक्टर गन के जरिये यह वैक्सीन दी जाएगी, उसकी कीमत 93 रुपये रखी गई है। पहली खुराक लेने के 28 दिन बाद दूसरी और फिर 56 दिन बाद तीसरी खुराक ली जा सकती है।