Breaking News

अब टैक्सी में सफर करना भी हुआ महंगा, ट्रेवल एजेंसियों ने बढ़ाया किराया, देखें रेट लिस्ट

लखनऊ: आम आदमी को हर दिन एक नई मुशिकलों को सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों को सफर करने से पहले भी कई बार सोचना पड़ेगा. औला-उबर के बाद अब ट्रैवेल एजेंसियों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है. ऐसे में अब लखनऊ आने वाले पर्यटक और यहां से आस-पास के शहरों में टैक्सी से जाने के लिए पहले से अधिक किराया देना होगा.

आम लोगों की बड़ी मुसीबतें
आम इंसान को महंगाई की मार पड़ रही है. लोगों का खाना-पीना, घूमना सब कुछ महंगा हो गया है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अब ट्रैवेल एजेंसियों ने 2-5 रुपये प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ा दिया है. इस वजह से राजधानी लखनऊ में वाहनों की बुकिंग पांच से सात सौ रुपये महंगी हो गई है.

ये हैं बढ़े हुए दाम प्रति किलोमीटर
1. इनोवा आठ सीटर 13 रुपये से बढ़कर 17 रुपये
2. चार सीटर कार पहले आठ रुपये अब नौ रुपये
3. डिजायर कार नौ रुपये से बढ़कर 10 रुपए
4. होंडा सिटी कार 14 रुपये से बढ़कर 16 रुपये
5. आर्टिगा 11 रुपये से बढ़कर 12 रुपये

यहां भी बढ़ा किराया
बता दें, लखनऊ में ट्रैवल एजेंसी चंद्रिका देवी जाने के लिए पहले 1800 रुपये लेते थे, वहीं अब बुकिंग की रेट बढ़ने पर यह 2500 रुपये कर दी गई है. चिड़ियाघर और भूलभूलैया का पहले जहां 1500 रुपये लगता था, वहां अब इसका किरया बढ़ कर 2200 रुपये हो गया है.