Breaking News

अब सर्दी में नहीं लगेगी आपको ठंड, पहने इस खास धागे से बने कपड़े

भारत में रेशम के चार प्रकार पाए जाते हैं – शहतूती रेशम, एरी रेशम, टसर रेशम और मुगा रेशम। मुगा रेशम सभी में सबसे महंगा होता है और इसका रंग गोल्डन होता है।

मुगा रेशम की खासियतें

मुगा रेशम के कपड़े बेहद सॉफ्ट और खूबसूरत होते हैं, जिससे इसकी डिमांड विदेशों में है। साथ ही डिमांड की बढ़ने की भी संभावनाएं हैं।

गर्मी में ठंडक और ठंडी में देता है गर्माहट

मुगा रेशम के धागे को बनाने की प्रक्रिया शहतूत रेशम की तरह होती है, लेकिन इसका रंग गोल्डन होता है। इसके बने कपड़े गर्मी में ठंडे और ठंडी में गर्म रहते हैं।

जागरूकता के लिए स्टॉल

केंद्रीय रेशम बोर्ड के स्टॉल में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सिल्क एक्सपो में मुगा रेशम के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता का स्टॉल लगाया गया है। इसमें मुगा रेशम के धागे के कीड़े का लाइफ सर्कल भी दिखाया गया है ताकि लोग इसकी उत्पत्ति और उपयोग की प्रक्रिया को समझ सकें।

विदेश में मुगा रेशम की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार असली मुगा रेशम असम में पाया जाता है। यह धागा विदेशों में भी अपना वर्चस्व बना रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *