Breaking News

Oath Ceremony : मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी सहित ये मेहमान हुए शामिल

Oath Ceremony : मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी सहित ये मेहमान हुए शामिल

मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार बन गई है। उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव ने आज यानि बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समारोह में शामिल हुए।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण को हराया है। विधायक के तौर पर यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। इस साल उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट को 12,941 वोटों से हराया है। मोहन यादन की एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो वे एमबीए, पीएचडी हैं।

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी बहन कलावती यादव का कहना है, “मैंने हमेशा कहा है कि बीजेपी में पद मायने नहीं रखता, जिम्मेदारी मायने रखती है। उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हर कोई खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *