Breaking News

odi world cup 2023 ahmedabad

World Cup 2023 का आगाज, Ahmedabad में 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात, मैच के दिन रात 1 बजे तक चलेगी मेट्रो

आज 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने का टाइम दोपहर डेढ़ से होगा। इसका मतलब है कि अब से बस 30 घंटे में मैच शुरू होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के अंदर और बाहर थ्री लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। यहां होने वाले पांचों मैचों में स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मैच से पहले क्राइम ब्रांच 3 ड्रोन से स्टेडियम और आसपास के इलाके में गश्त करेगी।

क्राइम ब्रांच के DCP चौतन्य मांडलिक ने बताया कि, अहमदाबाद में होने वाले मैचों को लेकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम के अंदर और बाहर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मैचों के लिए लगभग 3500 पुलिसकर्मी होंगे।

मैच के लिए दर्शकों के लिए कुछ गाइडलाइंस की भी घोषणा की गई हैं। दर्शकों को स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन झंडे का डंडा नहीं ले जा सकते हैं। वहीं पानी की बोतलें और नाश्ता भी नहीं ले जा सकते है।

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि, आज अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मैच के लिए 3 अतिरिक्त आयुक्त, 18 ACP, 13 DCP और 3,000 से अधिक कांस्टेबल और 500 होम गार्ड का पुलिस बल भी होगा। इसके साथ ही कुछ ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया और वेबसाइट पर दी गई है।

दर्शकों को स्टेडियम में अपने साथ मोबाइल फोन और वॉलेट के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं महिलाएं अपने साथ छोटा पर्स भी रख सकती हैं। जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया है, उन्हें फिजिकल टिकट लेना आवश्यक होगा। गांधीनगर हाईवे पर 4डी स्क्वायर मॉल में जलसा बैंक्वेट और नवरंगपुरा में सरदार पटेल स्टेडियम में फिजिकल टिकट लेने की व्यवस्था की गई है।

गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैच के दिनों में मेट्रो ट्रेनों का समय बढ़ाने का फैसला किया है। मैचों के दिन (5, 14 अक्टूबर और 4, 10 व 19 नवंबर) मेट्रो ट्रेनें सुबह 6.20 बजे से रात 1 बजे तक चलेंगी। इसके लिए 50 रुपए का पेपर टिकट लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *