Breaking News

ODI World Cup 2023: प्रेग्नेंसी की हालत में पति Virat Kohli को स्पोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, सामने आया वीडियो

आज को अहमदाबाद में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ होने जा रहे मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारी कर ली है। वहीं इस मैच को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। देश दुनिया के क्रिकेट प्रेमी आज अहमदाबाद पहुंच रे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स में भी इस मैच को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली को स्पोर्ट करने लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है। अनुष्का शर्मा को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो टीम इंडिया और पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची हैं।

आज वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। Anushka Sharma का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वो पूरी सिक्योरिटी के बीच ब्लैक कलर के आउटफिट में एयरपोर्ट पहुंचीं। वो आराम से चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचीं और फिर वहां से रवाना हो गईं।

बता दें कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच ये वर्ल्ड कप मैच अहमबदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। भारत-पाक के इस महामुकाबले को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

इससे पहले करीब साढ़े 12 बजे बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स लाइव परफॉर्म करेंगे। अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह सहित तमाम हस्तियां प्रोग्राम में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *