वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दो जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। अब बीते दिन यानी 20 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धूल चटाई। अब इस पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की प्रतिक्रिया आ रही है। इस पर बाबर आजम ने कहा कि, हमें एक बड़ी पारी की जरूरत थी, जो नहीं मिल पाई।
Babar Azam is 29 rn. He is considered as of he is in peak of his life. But whenever I see him bat, he feels so mediocre.
I remember watching Virat & Rohit in their absolute batting peaks, they used to dismantle any bowler for fun on their days without a drop of sweat. pic.twitter.com/Evub3R5zPu
— David. (@CricketFreakD3) October 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्श ने शतकीय पारी खेली। मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली तो वहीं, डेविड वॉर्नर ने 163 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में एडम जंपा के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज कहीं नहीं टिके। जंपा ने चार बल्लेबजों को पवेलियन की राह दिखाई।
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, पहले 34 ओवर में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वॉर्नर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ। इस स्तर के खिलाड़ी जीवनदान के मौके को भुनाना जानते हैं। अंडर लाइट्स गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। हमें एक बड़ी पारी की दरकार थी जो हमें नहीं मिल पाई।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर रंग में लौट आई है। शुरुआत भले ही खराब रही हो पर लेकिन अब जीत की पटरी पर लौट आई है। कंगारू टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने जमकर रन कूटे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर आलआउट हो गई।