Breaking News

ODI world Cup 2023 AUS vs SL

AUS vs SL: बारिश के बाद मैच शुरु होते ही ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी सफलता

वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेला जा रहा। लेकिन लखनऊ में मौसम का मिजाज बदल गया है, अचानक बारिश की वजह से मैच रूक गया है। बारिश की वजह से मैच ​थोड़ी देर रूक गया था, लेकिन अब फिर से शुरू हो गया है। लखनऊ में इस वक्त बारिश थम चुकी है और मैच ऑफिशियल मैदान पर मौजूद हैं।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला हो रहा है। इस बीच शाम को साढ़े चार के करीब में हल्की बरसात होने लगी। आसमान में धूप भी खिली हुई नजर आई। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या बेहद कम रही।

बारिश के बाद मैच शुरु होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ी सफलता मिचेल स्टार्क ने दिलाई। धनंजय डि सिल्वा को महज 7 रन पर उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। 125 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली श्रीलंका की टीम 178 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है।

अगर हम बात करें आज के मुकाबले की तो श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हैं। चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा टीम में आए हैं। दासुन शनाका और मथीशा पथिराना नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *