आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका का क्वांटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट गिर गया है। टॉप्ली ने उन्हे आउट किया है। इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को मजबूत करने के लिए टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है।
10 ओवर का खेल पूरा हुआ, रीजा हेंड्रिक्स (25 रन) और वान दर दुसें (28 रन) दोनों बल्लेबाज अब सेट नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर- 59/1। दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
वहीं तेंबा बवूमा की तबीयत ठीक न होने के कारण एडम मारक्रम दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे। दोनों ही टीमे अपने पिछले मैच में उलटफेर का शिकार हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका को पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा कर उसके मनोबल को ठेस पहुंचाई है। इंग्लैंड विश्वकप के तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला जीत सका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों में से दो में जीत मिली है। रनों से भरपूर वानखेड़े की पिच पर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इंग्लैंड– जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान और कीपर), डेविड विली, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
साउथ अफ्रीका– रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (कीपर), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगीसानी एनगिडी।