Breaking News

ODI World Cup 2023 Hardik Pandya

World Cup 2023 से बाहर हुए Hardik Pandya, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। ये मुकाबला काफी दिलचस्प बताया जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी, नौवें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैच के दौरान चोटिल हो गए।

हार्दिक पांड्या को चोट लगने की वजह से टीम इंडिया को करारा झटका लगा है तो वहीं खिलाड़ी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसे में अब संशय की स्थिति है कि क्या अब वो विश्व कप के बाकी मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं। अगर हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह कौन टीम में शामिल होगा। ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। नौवें ओवर लेकर आए टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद पर गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान वो चोटिल हो गए। फॉलो थ्रू में अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश में हार्दिक के बाएं पैर का टखना चोटिल हो गया। इसके बाद डॉक्टर और फिजियो फील्डर के पास आए।

यहां उनके पैर पर पट्टी वगैरह बांधी गई, लेकिन फिर भी हार्दिक दौड़ते समय लंगड़ाते हुए नजर आए, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता की बात है। अब देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। इस पर जल्द ही अपडेट आएगा। अगर हार्दिक की चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अगर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके बैकअप के तौर पर विजय शंकर को टीम में शामिल कर सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *