Breaking News

ODI World Cup 2023 Ind Vs Eng Ekana Stadium Akhilesh Yadav

Ind Vs Eng का मैच देखने Ekana Stadium जाएंगे Akhilesh Yadav, बल्लेबाजी करते नजर आए UP के पूर्व सीएम

भारत में इन दिनों क्रिकेट का त्योहार वनडे वर्ल्ड कप 2023 मनाया जा रहा है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अगला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में 29 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसको लेकर लखनऊवासियों में काफी ज्यादा उत्साह है और फैंस इस मैच को देखने के लिए उत्साहित है। क्योंकि ये पहली बार होगा जब लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी उत्साहित हैं और वो इस मैच को देखने जा सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब भी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हैं तो वो लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बारे में बताना नहीं भूलते हैं। 29 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट का मुकाबला होना है। इसी सिलसिले में सपा प्रमुख बुधवार को इकाना स्टेडियम पहुंचे और पूरे स्टेडियम का दौरा किया। इस स्टेडियम को बनाने के लिए उन्होंने खुद की पीठ थपथपाई।

इस दौरान वो स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए। समाजवादी पार्टी ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

जब अखिलेश यादव से भारत और इंग्लैंड के मुकाबले को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ये स्टेडियम समाजवादियों के द्वारा ही बनवाया गया है, जिसपर लखनऊ, यूपी और देश को लोगों को गर्व है। प्रदेश के लोगों को अपने क्षेत्र में ही वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में मैच देखने को मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि, जाना तो हमें भी चाहिए इस मैच को देखने के लिए। हालांकि वो इस मैच को देखने आएंगे या नहीं इसे लेकर उन्होंने कुछ साफ नहीं बताया।

इकाना स्टेडियम में अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर करते हुए सपा ने लिखा कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के आयोजन की चर्चा बीजेपी से लेकर इंग्लैड तक में है। पहले लखनऊ के लोग इंटरनेशनल मैच देखने के लिए तरसते थे, लेकिन सपा सरकार ने यहां पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनाकर यहां के लोगों को ये मौका दिया है। ये स्टेडियम यहां के लोगों के लिए सपा की ओर से सौगात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *