आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बज से भारत और पाकिसतान के बीच विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला होने वाला है। इस मैच के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच देखने के लिए क्रिकेट टीम एक दिन पहले से ही अहमदाबाद में पहुंच चुके हैं। मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारी कर ली है। देश दुनिया के क्रिकेट प्रेमी आज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। टिकट के लिए मारा मारी हो रही है।
इसी बीच कयासों का सिलसिला भी लगातार जारी है कई लोग भारत का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी एक मीम्स में लोग लगातर एक कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। एक्स यानी ट्वीटर पर एक पोस्ट पर नेटिजेंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, गोली से डर नहीं लगता साहब, कोहली से लगता है।
वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म शोले के डायलॉग को रिक्रिएक्ट करते हुए इस कमेंट पर मौज लेते नजर आ रहे हैं। लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स को आप यहां पर देख सकते हैं। वैसे आज का मुकाबला काफी दिचचस्प हैं, कौन सी टीम जीतेगी ये कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी अपनी तगड़ी तैयारी कर ली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।