Breaking News

IND vs PAK: सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच का हो रहा बहिष्कार, कारण सुन गुस्से से लाल हो जाएग भारतीय फैंस

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 मैच का इंतजार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे थे। आज दो बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। भारतीय टीम को पहली सफलता भी मिल चुकी है। मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट लिया। मैच के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त #BoycottIndoPakMatch और #ShameOnBCCI ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि, पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादियों की वजह से आय दिन भारत के जवान शहीद होते रहते हैं। इस वजह से लोगों का कहना है कि, दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इतना शिष्टाचार क्यों दिखाया जा रहा है। वहीं बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चीफ जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क कहा था। जिसकी वजह से लोगों को गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मैच के लिए पाकिस्तान टीम भारत आई तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान में रहने वाले पाकिस्तानी लोग भी कर रहे हैं। वहीं ये देखकर भारतीय लोग नाराज नजर आ रहे है और सोशल मीडिया पर इन दोनों हैशटैग का इस्तेमाल कर नाराजगी जाहिर कर रहे है।

बता दें कि, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का ऐलान भी किया गया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई के सचिव जय शाह, सिंगर अरिजीत सिंह को ट्रोल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *