Breaking News

ODI World Cup 2023: India-Pakistan मुकाबले के बीच वायरल हो रहा पाकिस्तानी चाचा का मजेदार वीडियो, भारतीय फैंस ने की मौज, देखें वीडियो

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला (India vs Pakistan) के खिलाफ होने जा रहे मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारी कर ली है। वहीं इस मैच को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। देश दुनिया के क्रिकेट प्रेमी आज अहमदाबाद पहुंच रहे है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टिकटों को लेकर भी मारा-मारी है। भारत और पाकिस्तान के लोग अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया की दुनिया में कई वीडियो भी वायरल हो रहे है। इसी बीच एक वीडियो पाकिस्तानी चाचा का भी सामने आया है। जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। पाकिस्तानी चाचा सड़क पर खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, लेकिन भारतीय फैन्स से उनको ऐसा जवाब मिला, जिसे सुनते ही वो चौंक गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत-पाकिस्तान का मैच दुनिया के किसी भी कोने में वो पाकिस्तानी चाचा यानी बशीर चाचा वहां जरूर पहुंच जाते है। ऐसे में जब आज भारत पाकिस्तान मुकाबले के बीच बशीर चाचा जब अहमदाबाद पहुंचे तो कैमरे का फोकस उन पर पड़ा।
चाचा हाथों में पाकिस्तान का झंडा लिए सड़क पर खड़े हैं। उनके साथ कुछ प्रशंसक और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। सड़क के दूसरी तरफ भारतीय फैन्स नजर आ रहे हैं। इसी बीच बशीर चाचा अपनी टीम को चीयर करना शुरू कर देते हैं। वो चिल्लाकर कर नारे लगाते हैं ‘जीतेगा भाई जीतेगा…’ इस पर भारतीय फैन्स जोर से चिल्लाते हैं ‘इंडिया जीतेगा…’

वीडियो देख मालूम चलता है कि बशीर चाचा ये चाहत रख रहे थे कि फैन्स पाकिस्तान जीतेगा के नारे लगाएगी। मगर भारतीय फैन्स ने एक पल में उन्हें मायूस कर दिया। हालांकि क्रिकेट लवर्स द्वारा ऐसा करने पर चाचा और बाकी लोगों की हंसी निकल जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर नेटिजेन्स ने जमकर अपने अपने रिएक्शन इस वीडियो पर दिए हैं।

कौन हैं बशीर चाचा?
बशीर चाचा का पूरा नाम मोहम्मद बशीर है और उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा प्रशंसक कहा जाता है। उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वो शिकागो में रहते हैं और एक रेस्तरां चलाते हैं। बशीर चाचा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जबरदस्त फैन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *