Breaking News

ODI world cup 2023 rohit sharma virat kohli

World Cup 2023: रोहित शर्मा की टीम को बाहर करने की चल रही प्लानिंग, ट्रेंट बोल्ट ने दी चेतावनी

वर्ल्ड कप 2023 में इस वक्त अगर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया का है। टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। बता दें कि अब तक टीम इंडिया ने 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत हासिल की है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। आखिरी लीग मैच में भी उसके जीत के आसार हैं। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस नॉक आउट मैच में उसका विरोधी भी लगभग तय हो चुका है। माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। उसने पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया है। वैसे पाकिस्तान की उम्मीद तोड़ने के बाद अब न्यूजीलैंड की नजरें टीम इंडिया के ख्वाब को तोड़ने की हैं। ट्रेंट बोल्ट ने इसकी चेतावनी भी दे दी है।

श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, वो टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने को तैयार हैं और उन्होंने इसके लिए प्लान भी बना लिया है। बोल्ट ने कहा कि, वो रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रुख का फायदा उठाएंगे। टीम इंडिया की आक्रामकता ही न्यूजीलैंड को जीत का मौका देगी।

बोल्ट के मुताबिक टीम इंडिया सकरात्मक खेल दिखा रही है। वो लगातार शॉट्स खेल रहे हैं और यहीं से मौके भी बनेंगे। बोल्ट ने कहा कि, टीम इंडिया से निपटने के लिए न्यूजीलैंड की रणनीति बन चुकी है। हालांकि बोल्ट ने माना कि मेजबान टीम से भिड़ना इतना आसान नहीं होता। बोल्ट ने कहा कि खचाखच भरे स्टेडियम में मेजबानों से खेलने का मजा ही अलग है। बता दें सेमीफाइनल में अगर न्यूजीलैंड से टक्कर होती है तो ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *