भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वनडे विश्वकप 2023 को लेकर व्यस्त है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है ये मुकाबल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये भारतीय टीम का चौथा मैच है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है है और इस मैच में ऐसी नौबत आ गई की विराट कोहली को गेंदबाजी तक करनी पड़ी। विराट ने नौवें ओवर में गेंदबाजी की।
Virat Kohli bowling highlights#INDvsBANpic.twitter.com/dUrKhJTydg
— ` (@KohliKlassic) October 19, 2023
विराट कोहली ने लंबे समय बाद इस मैच में गेंदबाजी की। इससे पहले उन्होंने वनडे में 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी। वनडे में उनके नाम चार विकेट भी हैं। टी20 में भी वह चार विकेट ले चुके हैं। इस मैच में उन्होंने ज्यादा रन नहीं दिए। तीन गेंदों पर कोहली ने सिर्फ दो रन दिए। लेकिन कोहली जिस स्थिति में गेंदबाजी करने आए वो भारत के लिए अच्छी नहीं हैं। वो भारत के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है।
इससे पहले कोहली हालांकि पिछले साल टी20 में गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने एशिया कप-2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी की थी। वनडे में हालांकि उन्होंने छह साल बाद गेंदबाजी की है। कोहली ने 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने आखिरी ओवर फेंका था। बांग्लादेश के खिलाफ वह हालांकि तीन गेंद फेंकने के बाद गेंदबाजी करने नहीं लौटे।